Menu
blogid : 6178 postid : 81

एक अन्य सच मेरे भारत का !

Amargyan
Amargyan
  • 18 Posts
  • 107 Comments
An other true fact of my India
An other true fact of my India

एक अन्य सच मेरे भारत का ! यह मैंने देखा इलाहाबाद के सरस्वती घाट पे जहा माँ दुर्गा की पूजा के बाद उन्हें यमुना जल में वित्सर्जन करने की प्रक्रिया चल रही थी !
बहुत सारे लोग माँ दुर्गा के पूजा अर्चना बड़ी ही विधि विधान के बाद उन्हें ये आखरी विदाई दे रहे थे ! जो निश्चय ही उन सब की बड़ी ही सची निष्ठा का प्रतिक है .
पर वही एक दूसरा सच जानने को मिला . जहा बहुत ही छोटे छोटे बच्चे कचरे के उन ढेर से कुछ कीमती वस्तु निकलने की होड़ में थे ताकि उसे बेच के अपनी भरन पोषण कर सके .
ये काम वो हजारो लोग के मध्य कर रहे थे जहा जिले के बहुत बड़े बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे ,स्वास्थ सेवा से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे , पर किसी ने उन्हें ये समझाने की कोशिश नहीं किया या बताने का प्रयास भी नहीं किया की ये सब आप के स्वास्थ लिए हानिकारक है .
इसी को दुसरे अंश से देखा जाये तो जहा हमारा भारत २०२० तक विकशित देश होने का सपना सजोया है क्या वह पूरा हो पायेगा ????????
आप सब जानते है ये मेरा भारत देश है जहा सब संभव है …. बस कहने भर की देरी है .की हम विकशित देश के निवासी है …….
इससे क्या होगा जब तक बच्चों को सही शिक्षा और उनके स्वास्थ को ध्यान न दिया जाये ………????????
जो कल के भविष्य है उन्हें आज का ही पता नहीं वो भारत निर्माण कैसे करेंगे ???????????

(अमरेश बहादुर सिंह )
Amresh Bahadur Singh

कृपया सैर करे मेरा.घुमक्कड़.शास्त्र .ब्लॉगस्पोट.कॉम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply